IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है 

पार्थिव पटेल 
पार्थिव पटेल 

यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लीग मैचों के खत्म होने में बस अब कुछ मैच ही बाकी है। हालांकि प्लेऑफ में जाने के लिए अभी भी टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है और अभी भी किसी भी टीम का अगले चरण में जाने का टिकट पक्का नहीं हुआ है। पहले टूर्नामेंट के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमें दूसरे चरण में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। बात की जाए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तो हाल ही में इन तीनों ही टीमों को हार का मुंह देखना पड़ा है।

IPL के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन अन्य सीजनों की तुलना में अभी तक शानदार रहा है। हर सीजन में टीम को आखिरी चरण में दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन इस बार टीम के पास सीधे प्लेऑफ में जाने का सुनहरा मौका है। बैंगलोर की टीम ने अपने 11 मैचों में से 7 में जीते हैं और 14 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। बैंगलोर की टीम जो अपनी प्लेइंग इलेवन में अक्सर बदलाव करने के लिए जानी जाती थी, इस सीजन टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किये और इसी वजह से अभी तक कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें - IPL 2020 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिन्हें इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है:

#3 पवन देशपांडे

पवन देशपांडे 
पवन देशपांडे

कर्नाटक के पवन देशपांडे भी एक ऑलराउंडर हैं। 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल किए गए देशपांडे को अभी तक रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। बैंगलोर की टीम इस सीजन में ज्यादा बदलाव नहीं कर रही है ऐसे में देशपांडे को सीजन मौका मिलना काफी मुश्किल है।

#2 पवन नेगी

पवन नेगी
पवन नेगी

इस सीजन जिन खिलाड़ियों को आरसीबी की तरफ से अभी तक खेलने को नहीं मिला है उसमे पवन नेगी भी शामिल हैं। पिछले कुछ सीजन में नेगी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई मैच खेले हैं लेकिन इस सीजन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का नहीं मिला है नेगी को उनके ऑलराउंड खेल के लिए जाना जाता है, वह निचले क्रम में आकर बड़ी बड़ी हिट लगा सकते हैं तथा बॉलिंग में भी विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नेगी को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता भी है या नहीं।

#1 पार्थिव पटेल

 पार्थिव पटेल 
पार्थिव पटेल

आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पार्थिव पटेल को ओपनर की भूमिका में देखा जा रहा था लेकिन टूर्नामेंट आधे से ज्यादा बीत चुका है और अभी तक इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल आने से पार्थिव की टीम में जगह नहीं बनती दिख रही है। पडीक्कल ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और आने वाले मैचों में भी विराट इस युवा खिलाड़ी पर ही भरोसा दिखाना चाहेंगे।

Quick Links