आईपीएल (IPL) की शुरुआत से ही इस लीग में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है, जिसकी शुरुआत ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल के पहले ही सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से की थी। इस लीग में दुनिया भर के विष्फोटक बल्लेबाज देखने को मिले हैं। हर टीम यही चाहती है कि उसके बल्लेबाज तेजी से रन बनाये जिसका फायदा टीम को मिले।
IPL में हर साल कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं , इसी में से एक रिकॉर्ड है सबसे तेज अर्धशतक का।आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के नाम है। राहुल ने साल 2018 में मात्र 14 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया था। राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और छह छक्के जड़े थे। बात की जाये इस सीजन की तो इस सीजन भी हमे कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिली हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2020 - सबसे ज्यादा डॉट गेंदे डालने वाले 4 गेंदबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 4 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिहोने इस सीजन सबसे तेज अर्धशतक लगाए हैं :
#4 मार्कस स्टोइनिस (20 गेंद)
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैं। स्टोइनिस ने 20 सितम्बर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह अर्धशतक जड़ा था। स्टोइनिस ने मात्र 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। अपनी इस पारी में स्टोइनिस ने 7 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
#3 किरोन पोलार्ड (20 गेंद)
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पोलार्ड आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। पोलार्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक लगते हुए 60 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में पोलार्ड ने 3 चौके और 5 छक्के जड़े थे।
#2 संजू सैमसन (19 गेंद)
आईपीएल के इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक प्रतिभावान विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने जड़ा है। सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक तेज तर्रार पारी खेलते हुए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया था। सैमसन ने अपनी इस पारी में कमाल की पावर हिटिंग की थी और मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। सैमसन ने अपनी 76 रन की पारी में 1 चौका और 9 छक्के लगाए थे। सैमसन की इस पारी ने ही उनकी टीम को मैच जिताने में मदद की थी।
#1 निकोलस पूरन (17 गेंद)
इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण का सबसे तेज अर्धशतक किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लगाया है। यह बल्लेबाज पहली ही गेंद से बड़े-बड़े हिट लगाने की क्षमता रखता है, जिसका परिचय उन्होंने इस आईपीएल में दिया। पूरन ने मात्र 17 गेंदों में ही सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था। पूरन ने इस मैच में कुल 77 रन बनाये थे और अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के जड़े थे। अब देखना होगा कि पूरन का यह रिकॉर्ड क्या सीजन के अंत तक कायम रहेगा।