टी20 प्रारूप में बहुत कम ही डॉट गेंदे आपको देखने को मिलेंगी क्योंकि इस प्रारूप में गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों का दबदबा रहता है। इस प्रारूप में बल्लेबाज पहले ही गेंद से रन बनाने की कोशिश करते हैं इसलिए गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होती है। बल्लेबाजों द्वारा नए-नए शॉट तथा बाउंड्री लाइन की दूरी भी कम होती है, ऐसे में बल्लेबाज आसानी से तेजी से रन बटोरने में कामयाब होते हैं।
इस प्रारूप में वैसे तो बल्लेबाजों का दबदबा होता है लेकिन कुछ गेंदबाज इस प्रारूप में भी अपनी चतुर गेंदबाजी से डॉट गेंदे डालने में कामयाब हो जाते है। इस प्रारूप में गेंदबाज जितनी डॉट गेंदे डालेगा उसकी टीम को उतना ही फायदा होता है। डॉट गेंदों से बल्लेबाज पर दवाब बनता है और वो जल्दबाजी में गलत शॉट खेलकर विकट गवां देते हैं।
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में भी हमें कई गेंदबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने बल्लेबाजों के सामने डॉट गेंद डाली हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट गेंद डाली हैं :
#4 ट्रेंट बोल्ट (103 गेंद)
इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने के मामले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चौथे नंबर पर हैं। बोल्ट ने नई गेंद के साथ पावरप्ले में और अंतिम के ओवरों में अपने सटीक लाइन एंड लेंथ से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। बोल्ट ने इस सीजन 10 मैचों की 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 103 डॉट गेंदे डाली हैं, साथ ही 12 विकेट झटके हैं।
#3 राशिद खान (103)
अपनी स्पिन गेंदबाजी से इस सीजन राशिद खान 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। विकेट लेने के साथ ही राशिद ने अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए हैं। राशिद ने इस सीजन 40 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 103 डॉट गेंद डाली हैं। राशिद इस सीजन डॉट गेंद डालने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
#2 जसप्रीत बुमराह (113)
मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह आईपीएल में डॉट गेंद के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह अपनी स्विंग और सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं। बुमराह ने इस सीजन 40 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 113 डॉट गेंद डाली हैं और 17 विकेट झटके हैं। बुमराह डेथ ओवरों में मुंबई के लिए काफी कारगर साबित होते हैं और बल्लेबाजों पर दवाब बनाते हैं।
#1 जोफ्रा आर्चर (136)
आईपीएल में इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट गेंदे डालने के मामले में जोफ्रा आर्चर सबसे आगे हैं। आर्चर ने 10 मुकाबले में 43.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट लेते हुए 136 डॉट गेंदे डाली हैं। आर्चर इस सीजन राजस्थान के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं और अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करके रखा है। आर्चर के पास स्पीड भी है साथ ही वो कई तरह के वैरिएशन भी अपनी गेंदबाजी में दिखते हैं , यही चीज उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाती है।