#2 एडम ज़ाम्पा
ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने लेग स्पिनर एडम ज़ाम्पा को पिछली बार की तरह ही इस बार भी आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला। आईपीएल में 2 साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने बहुत प्रभावित किया था।
उन्होंने 11 मुकाबलों में 7.55 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट लिए थे। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ एक इनिंग में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे। ऐसे में वह कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में भारतीय लेग स्पिनर तांबे की कमी को पूरा कर सकते हैं।
#3 ज़हीर खान
2018 के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 60 लाख में अफ़ग़ान स्पिनर ज़हीर खान को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन चोट के चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए 8 मुकाबलों में मात्र 6.59 की इकॉनमी के साथ 8 विकेट अपने नाम किए हैं। जहीर ने दुनियाभर की टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टी-20 का काफी अनुभव रखते हैं। ऐसे में मौका मिलने पर वह कोलकाता के लिए भी अच्छा कर सकते हैं।