आईपीएल (IPL 2020) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 30 रनों की करारी हार से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का इस साल का सफ़र खत्म हो गया। रॉयल्स के लिए यह साल काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। टीम ने 14 मैचों में 6 में जीत हासिल की और 8 में हार का सामना किया। टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन, जिनमें बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर और राहुल तेवतिया का नाम सबसे ऊपर रहा। साथ ही कप्तान स्मिथ और जोस बटलर ने भी अहम मौकों पर महत्वपूर्ण योगदान दिया। आईये नजर डालते है किन तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन खेल दिखाया।
3 ख़िलाड़ी जिन्होंने RR के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन:
बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
राजस्थान रॉयल्स के लिए बीच टूर्नामेंट में खेलने वाले बेन स्टोक्स ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज की नई भूमिका में बेन स्टोक्स ने कई शानदार पारियां खेली। उन्होंने 8 मैच में 285 रन बनाये, जिसमें 1 शानदार शतक और 1 ताबड़तोड़ अर्धशतक शामिल रहा और टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई।