IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लीग चरण के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और इस वक्त प्लेऑफ के मैच खेले जा रहे हैं। इस सीजन कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। य़े आईपीएल बिना फैंस के यूएई में जरुर हुआ लेकिन इसमें एक्शन, रोमांच और ड्रामे की कोई कमी नहीं दिखी और हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल ने फैंस का खूब मनोरंजन किया।

Ad

इस आईपीएल सीजन कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाड़ी फ्लॉप रहे। के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो पूरी तरह फ्लॉप रहे।

ये भी पढ़ें: 3 रणनीतिक बदलाव जो आरसीबी को प्लेऑफ के लिए करना चाहिए

आईपीएल में इस सीजन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें मौका तो मिला लेकिन वो उसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए। इनकी वजह से इनकी टीमों को हार का भी सामना करना पड़ा। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा। आइए जानते हैं कौन-कौन से प्लेयर इस लिस्ट में हैं।

3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा

1.ग्लेन मैक्सवेल

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

ग्लेन मैक्सवेल से इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने हर मुकाबले में निराश किया। कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना था कि मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलनी चाहिए लेकिन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उन्हें लगातार मौका दिया। इसके बावजूद वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

Ad

इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल ने 13 मैचों में 15.42 की साधारण औसत से सिर्फ 108 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने महज 3 ही विकेट लिया। मैक्सवेल को बार-बार मौके दिए गए लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। अगर उनकी जगह किसी और प्लेयर को इतना मौका मिलता तो शायद वो अपनी टीम को एक या दो मैच जरुर जिताता लेकिन मैक्सवेल ऐसा करने में नाकाम रहे और किंग्स इलेवन पंजाब को उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना काफी महंगा पड़ा।

ये भी पढ़ें: IPL 2020 - बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जो आगे चलकर भारत के स्टार प्लेयर बन सकते हैं

2.डेल स्टेन

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन पूरी दुनिया में अपनी रफ्तार और स्विंग के लिए मशहूर हैं। जब वो अपनी पीक पर थे तो दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को भी उनका सामना करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

Ad

हालांकि इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अभी तक इस सीजन उन्होंने टीम के लिए 3 मुकाबले खेले हैं और उसमें मात्र एक ही विकेट चटका पाए हैं। जबकि 11 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से उन्होंने रन दिए हैं।

डेल स्टेन के अंदर अब वो पुरानी बात नहीं रही। नई गेंद से उन्हें स्विंग बिल्कुल भी नहीं मिलती है और बल्लेबाज उनकी स्पीड से आती गेंदों का पूरा फायदा उठाते हैं। जिस भी मुकाबले में डेल स्टेन को मौका मिला उसमें वो काफी महंगे साबित हुए।

3.वरुण आरोन

वरुण आरोन
वरुण आरोन

वरुण आरोन राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज हैं। वो काफी समय से आईपीएल खेल रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए भी उन्होंने इस सीजन मुकाबले खेले। हालांकि वरुण आरोन का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा और कह सकते हैं कि अपनी टीम के लिए वो काफी महंगे पड़े।

वरुण आरोन ने इस आईपीएल सीजन 3 मुकाबले खेले और इस दौरान 11.40 की बेहद इकॉनमी रेट से 133 रन दे दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications