#2) शिमरोन हेटमायर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले साल काफी उम्मीदों के साथ शिमरोन हेटमायर को खरीदा था, लेकिन वो टीम के ज्यादा योगदान नहीं कर पाए थे और बीच सीजन में ही आरसीबी ने उन्हें काफी मुकाबलों के लिए ड्रॉप भी कर दिया था। हेटमायर ने 5 मुकाबलों में सिर्फ 90 रन ही बनाए, लेकिन उसमें एक 75 रनों की बेहतरीन पारी शामिल थी।
हालांकि आरसीबी ने आखिरी लीग मुकाबले में हेटमायर को मौका दिया था और उन्होंने दिखाया था कि वो किस तरह के बल्लेबाज हैं। उनके ऊपर विश्वास टीम मैनेजमेंट को दिखाना चाहिए था, क्योंकि वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और उनके रहने से टीम का मध्यक्रम भी मजबूत रहता।
#1) क्रिस लिन (कोलकाता नाइटराइडर्स)
इस साल जितने खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है, उसमें सबसे ज्यादा हैरानी क्रिस लिन केे नाम को देखकर ही हुई है। लिन ने केकेआर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले सीजन में भी उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। लिन ने 13 मुकाबलों में 31.15 की औसत और 139.65 के स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे।
लिन के पास आक्रमक तरीके से खेलने की काबिलियत है और वो पावरप्ले का अच्छे से उपयोग करना भी जानते हैं। निश्चित ही केकेआर की तरफ से लिन को बाहर करना एक चौंकाना वाला फैसला है। हालांकि देखना होगा कि किस दूसरे खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं या लिन को ही कम प्राइस में दोबारा अपनी टीम में शामिल करते हैं।