इंडियन प्रीमियर लीग भी हर दूसरे टूर्नामेंट की तरह कोरोनोवायरस के कहर से ग्रसित है। 29 मार्च को शुरू होने वाला आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित है और ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम आईपीएल को 15 अप्रैल के आसपास शुरू होते हुए देखेंगे।
वैसे तो अभी हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल की शुरुआत 15 अप्रैल के बाद होगी लेकिन कोरोना के कहर को देखते हुए अगर लीग रद्द हो जाती है, तो भी खिलाड़ियों को पैसों के मामले में काफी नुकसान होगा।आईपीएल में हर साल नीलामी में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी द्वारा उनकी टीम में शामिल होने के लिए काफी मोटी रकम दी जाती है। अब, यदि टूर्नामेंट रद्द हो जाता है, तो कई खिलाड़ी पैसे की बड़ी रकम खो देंगे, जो कि उन्हें मैच खेलने पर मिलने वाली थी।
यह भी पढ़ें - तीन खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में घर पर कर किया है अच्छा प्रदर्शन लेकिन विदेश में करते हैं निराश
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आईपीएल के रद्द हो जाने से सबसे ज्यादा नुकसान होगा।
#1 पैट कमिंस
26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 15.5 करोड़ की भारी रकम के साथ टीम में शामिल किया था जिससे वह टूर्नामेंट में अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। कमिंस इस वक्त लाजवाब लय मे हैं और ऐसे में वह आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।
हालांकि हो सकता है कि 15.50 करोड़ की रकम से इस साल कमिंस को हाथ धोना पड़ सकता है यह बहुत स्पष्ट है कि आईपीएल वायरस के प्रकोप के कारण इस साल न होने की कगार पर है और अगर ऐसा होता है तो ऐसे में पैट कमिंस 15.50 करोड़ की भारी रकम को अपने खाते में ले जाने से चूक जाएंगे जो कि पैट कमिंस के लिए काफी बड़ा नुकसान होगा।