दूसरे सुपर ओवर में ट्रेंट बोल्ट की बिना योजना गेंदबाजी
यह क्रिकेट देखने वाले या खेलने वाले सभी लोगों को पता है कि क्रिस गेल शॉर्ट गेंद को बेहतर नहीं खेलते। बोल्ट ने यॉर्कर डालने का प्रयास किया और इसमें फुल टॉस का जोखिम भी था। ठीक यही हुआ और क्रिस गेल ने फुल टॉस को छह रन के लिए डाउन द ग्राउंड खेल दिया। अगली गेंद शॉर्ट थी जिसे गेल अच्छी तरह से संभाल नहीं पाए। यह गेंद सबसे पहले डालनी चाहिए थी। क्रिस गेल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पाते यह एक आम बात है जिसे हर कोई जानता है लेकिन ट्रेंट बोल्ट की कोई रणनीति इस ओवर में नहीं थी। ऐसा लगा जैसे उन्होंने सिर्फ ओवर पूरा करने का जिम्मा लिया हुआ था, रन बचाने के लिए कोई कोशिश उनकी गेंदों में नजर नहीं आई। इससे क्रिस गेल ने एक छक्का प्राप्त किया और मयंक अग्रवाल ने भी 2 चौके जड़कर मैच जीत लिया।
Edited by Naveen Sharma