IPL 2020: रिलीज किए गए 3 विदेशी बल्लेबाज़ जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खरीदना चाहिए

आईपीएल 2019 में विकेट लेने के बाद आरसीबी की टीम
आईपीएल 2019 में विकेट लेने के बाद आरसीबी की टीम

#2 एविन लुईस

मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए एविन
मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए एविन

वेस्टइंडीज़ के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज़ एविन लुईस पर नीलामी में आरसीबी के खेमे की पूरी नज़र होगी। मुंबई के लिए दो सीजन खेलने के बाद उन्हें टीम ने 2020 के सीजन से पहले रिलीज़ कर दिया है।

लुईस ने मुंबई के लिए 16 मुकाबलों में 131 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए। अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम दो शतक भी हैं।

#1 क्रिस लिन

बल्लेबाज़ी करते हुए क्रिस लिन
बल्लेबाज़ी करते हुए क्रिस लिन

दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ क्रिस लिन को टीम से रिलीज़ किया। दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने पिछले तीन सालों में लगातार 250 से ज़्यादा रन बनाए और टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलवाई।

आईपीएल में लिन ने 41 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 140.65 के स्ट्राइक रेट से 1280 रन बनाए। लिन के नाम आईपीएल में 10 अर्धशतक भी दर्ज है। आरसीबी की टीम लिन को एक सलामी बल्लेबाज़ के विकल्प के साथ-साथ एक मध्य क्रम बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल कर सकती है।

Quick Links