इस सीजन के आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को होने वाली है जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा। इसके अलावा वानखेड़े में ही 24 मई को हमें आईपीएल का फाइनल भी देखने को मिलेगा।
आईपीएल की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम वक्त बाकी है और ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों के साथ तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, ज्यादातर बड़े-नाम वाले सितारे टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले अपनी टीम का हिस्सा बनेंगे क्योंकि अभी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं।
किसी भी टीम के लिए आईपीएल का खिताब जीतना आसान नहीं होता है। आईपीएल का खिताब हासिल करने के लिए हर टीम के खिलाड़ी लगातार कड़ी मेहनत करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम तीन ऐसी टीमों के बारे मे बात करने वाले हैं जो इस साल आईपीएल का खिताब जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2020 की सभी टीमों के ऐसे खिलाड़ी जो अकेले मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं
#3 कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और टॉम बैंटन जैसे बड़े नामों के साथ इस साल के आईपीएल में उतरने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने इस बार नीलामी में अपने आप को और मजबूत किया है। सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम के पास टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा सुनील नारेन भी एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज का विकल्प हो सकते हैं।
मध्यक्रम में टीम के पास इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल जैसे विकल्प मौजूद हैं जो कि पारी को संभालने के साथ-साथ विशेषकर अंत के ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। गेंदबाजी में भी टीम के पास पैट कमिंस, लोकी फर्ग्युसन और शिवम मावी जैसे कई बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं।
कोलकाता की टीम पिछली बार की तुलना में इस साल काफी मजबूत दिखाई दे रही है और टीम के खिलाड़ी भी काफी बेहतरीन लय मे हैं तो ऐसे में हम कोलकाता से इस साल के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।