IPL 2020 - 3 टीमें जो इस सीजन बन सकती हैं चैंपियन

Photo - IPL
Photo - IPL

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम पिछले कई सीजन के मुकाबले दमदार और आत्मविश्वास से लबरेज़ नजर आ रही है। उसने पांच मुकाबलों में तीन में जीत दर्ज की, जो कि विराट एंड कंपनी के लिए एक सकारात्मक शुरुआत है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट का आगाज 2016 की खिताब विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराकर किया। इसके बाद उसने मुंबई और राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीमों को शिकस्त दी।

बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का का बखूबी निभाया है। हालांकि इस मौके उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान और उनके जोड़ीदार एरोन फिंच का साथ नहीं मिला। लेकिन राजस्थान के खिलाफ कप्तान विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना और अर्धशतकीय पारी खेलना, आने वाले समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तकदीर तय कर सकता है।

टीम के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल ने अब तक खेले 5 मैचों में 35 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं। मिस्टर 360 डिग्री यानी कि एबी डी विलियर्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने 5 मैचों में 50 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं जिससे मालूम चलता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इस खिलाड़ी में कितना दमखम है।

फिरकी के मास्टर युजवेंद्र चहल सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं और कई दफा आरसीबी के लिए मैच का रुख मोड़ चुके हैं। चहल ने पांच मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं और वह सिर्फ कगिसो रबाडा से 4 विकेट दूर है। श्रीलंका के टी20 एक्सपर्ट गेंदबाज कहे जाने वाले इसुरू उडाना भी काफी इम्प्रेसिव रहे हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications