IPL 2020 - 3 टीमें जिन्होंने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन दूसर चरण में रहीं फ्लॉप

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से ये सीजन यूएई में जरुर खेला लेकिन इसमें एक्शन और रोमांच की कोई कमी नहीं आई। आईपीएल का ये सीजन इतना रोमांचक है कि टूर्नामेंट के लीग चरण के केवल 4 ही मुकाबले बचे हैं लेकिन प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीमों के नाम नहीं पता चल पाए हैं।

अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और चेन्नई सुपर किंग्स इस रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं बाकी 6 टीमों के बीच प्लेऑफ के 3 स्थानों के लिए कांटे की टक्कर है। ये सीजन इतना रोमांचक है कि अंतिम - 4 की चौथी टीम का पता आखिरी लीग मैच के बाद ही शायद लगे।

इस आईपीएल सीजन कई ऐसी टीमें रहीं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर टूर्नामेंट के पहले फेज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन दूसरे चरण में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ही 3 टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पहले हाफ में तो जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन जैसे - जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया उनका प्रदर्शन गिरता चला गया।

ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को रिलीज कर देना चाहिए

3 टीमें जिन्होंने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन दूसर चरण में रहीं फ्लॉप

3.कोलकाता नाइट राइडर्स

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी। लगातार मुकाबले जीतने की वजह से वो टॉप 4 में बने हुए थे। हालांकि टूर्नामेंट चौथे पायदान पर रहने के बावजूद दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी और फिर इयोन मोर्गन को ये जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद टीम लगातार कई मुकाबले हार गई।

अब हालात ये हैं कि केकेआर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। हालांकि वो अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें अपना आखिरी लीग मैच तो जीतना ही होगा, साथ में दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली 4 टीमें

2.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये सीजन काफी अलग रहा। अक्सर आरसीबी की टीम आईपीएल में निचले पायदान पर रहती थी और उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस आईपीएल सीजन उन्होंने शुरुआत से ही मुकाबले जीते और प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त वो दूसरे पायदान पर हैं।

आरसीबी की टीम आसानी से ना केवल प्लेऑफ में जाती दिख रही थी बल्कि प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर भी फिनिश कर सकती थी। लेकिन टीम ने टूर्नामेंट के दूसरे चरण में बेहद खराब प्रदर्शन किया। अब वो लगातार 3 मुकाबले हार चुके हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतना जरुरी हो गया था।

1.दिल्ली कैपिटल्स

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस आईपीएल सीजन का दूसरा फेज तो बिल्कुल ही खराब रहा। दिल्ली की टीम ने पहले हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया और काफी समय तक वो प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहे।

दिल्ली ने 9 में से 7 मुकाबले अपने नाम कर लिए थे और आसानी से नंबर एक की पोजिशन पर जाती दिख रही थी। हालांकि अब वो लगातार 4 मुकाबले हार चुके हैं और उनके प्लेऑफ की राह भी मुश्किल हो गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता