आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से ये सीजन यूएई में जरुर खेला लेकिन इसमें एक्शन और रोमांच की कोई कमी नहीं आई। आईपीएल का ये सीजन इतना रोमांचक है कि टूर्नामेंट के लीग चरण के केवल 4 ही मुकाबले बचे हैं लेकिन प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीमों के नाम नहीं पता चल पाए हैं।
अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और चेन्नई सुपर किंग्स इस रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं बाकी 6 टीमों के बीच प्लेऑफ के 3 स्थानों के लिए कांटे की टक्कर है। ये सीजन इतना रोमांचक है कि अंतिम - 4 की चौथी टीम का पता आखिरी लीग मैच के बाद ही शायद लगे।
इस आईपीएल सीजन कई ऐसी टीमें रहीं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर टूर्नामेंट के पहले फेज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन दूसरे चरण में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ही 3 टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पहले हाफ में तो जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन जैसे - जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया उनका प्रदर्शन गिरता चला गया।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को रिलीज कर देना चाहिए
3 टीमें जिन्होंने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन दूसर चरण में रहीं फ्लॉप
3.कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी। लगातार मुकाबले जीतने की वजह से वो टॉप 4 में बने हुए थे। हालांकि टूर्नामेंट चौथे पायदान पर रहने के बावजूद दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी और फिर इयोन मोर्गन को ये जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद टीम लगातार कई मुकाबले हार गई।
अब हालात ये हैं कि केकेआर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। हालांकि वो अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें अपना आखिरी लीग मैच तो जीतना ही होगा, साथ में दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली 4 टीमें