आईपीएल 2020 - 3 चीजें जो सनराइजर्स हैदराबाद के नए खिलाड़ी जेसन होल्डर के बारे में आपको जाननी चाहिए

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनका मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और इसी वजह से उन्हें 10 रन से हार मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मुकाबले में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। सबसे पहले उनके कप्तान डेविड वॉर्नर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान और अभिषेक शर्मा रन लेते वक्त एक दूसरे से टकरा गए, जिसकी वजह से राशिद खान को काफी चोट आई। वहीं टीम को तगड़ा झटका तब लगा जब दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए। हालांकि बैटिंग के दौरान उन्हें वापस मैदान में भेजा गया लेकिन चोट की वजह से वो एक भी रन नहीं बना सके।

मिचेल मार्श की ये चोट इतनी गहरी थी कि वो पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

जेसन होल्डर भी शानदार ऑल राउंडर माने जाते हैं। विश्व के टॉप ऑल राउंडर खिलाड़ियों में जेसन होल्डर को गिना जाता है। उनके आने से निश्चित रूप से हैदराबाद की टीम में अनुभव और युवा का मिश्रण देखने को मिलेगा। हैदराबाद की गेंदबाजी में भी होल्डर के आने से एक अतिरिक्त विकल्प बढ़ जाएगा।

हम आपको इस आर्टिकल में जेसन होल्डर के बारे में 3 चीजें बताते हैं जो आपको जाननी चाहिए।

3. टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने से पहले आईपीएल में किया था डेब्यू

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

जेसन होल्डर ने 2013 के आईपीएल सीजन में अपना डेब्यू किया था। उससे पहले तक उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेला था और ना ही कोई टेस्ट मैच उन्होंने खेला था। तब तक जेसन होल्डर ने इंटरनेशनल लेवल पर केवल 2 ही मुकाबले खेले थे। आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज

2.वर्ल्ड कप में 2 बार वेस्टइंडीज की अगुवाई कर चुके हैं जेसन होल्डर

Sजेसन होल्
जेसन होल्डर

जेसन होल्डर वर्ल्ड कप में दो बार वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुए 2015 के वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी टीम को क्वार्टरफाइनल तक पहुंचाया था। इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप में भी वो वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे। हालांकि कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा।

1.जेसन होल्डर की 4 साल बाद आईपीएल में वापसी

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

जेसन होल्डर की 4 साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है। उन्होंने 2013 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था और 2016 तक वो आईपीएल का हिस्सा थे। 2013 से 2016 के बीच वो 3 फ्रेंचाइज का हिस्सा रहे।

सीएसके द्वारा रिलीज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद 2016 के आईपीएल सीजन में वो केकेआर की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस सीजन के बाद उन्हें किसी और टीम ने नहीं खरीदा और अब 4 साल बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी आईपीएल में वापसी हुई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता