IPL 2020: वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर जिन पर होगी हर फ्रेंचाइजी की नजर

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

2. निकोलस पूरन

निकोलस पूरन
निकोलस पूरन

बाएँ हाथ के कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हाल ही में संपन्न कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए दो अर्धशतक लगाए थे। पूरन एक बेहद अनुभवी टी -20 क्रिकेटर हैं और जो दुनिया भर की T20 लीग में कुल 120 मैच खेल चुके हैं।

उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में पिछले सीजन पंजाब के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन पर कई टीमें निगाह जमाए होंगी।

1. शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

पिछले साल हेटमायर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2019 में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह अपनी कीमत सही साबित नहीं कर सके। जिसको देखते हुए आरसीबी उन्हें रिलीज कर सकती है। हालांकि, हेटमायर का T20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। दुनिया भर की लीगों को मिलाकर, 44 टी-20 मैचों में शिमरोन हेटमायर ने एक शतक, चार अर्द्धशतक और 43 छक्कों की मदद से 133.02 की स्ट्राइक रेट से 870 रन बनाए हैं। ऐसे में कई टीमें उनको खरीदने को तैयार बैठी होंगी।

Quick Links