आईपीएल 2020 का आधा सफर समाप्त हो चुका है। सभी टीमों ने 7-7 मैच खेल लिए हैं। कुछ टीमों ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है तो वहीं कई टीमों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आईपीएल में हर साल कई युवा प्लेयर्स को मौका मिलता है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके ये खिलाड़ी ना केवल वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बनाते हैं, बल्कि अपनी नेशनल टीमों में भी जगह बना लेते हैं। आईपीएल में युवा खिलाड़ी काफी ज्यादा सफल रहते हैं क्योंकि ये प्लेयर रिस्क उठाने से नहीं कतराते हैं और बिना डरे खेलते हैं।
हर बार की तरह इस सीजन भी कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त खेल से सबको प्रभावित किया है। ये खिलाड़ी लगभग हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी - अपनी टीमों के मैच विनर प्लेयर बन चुके हैं। अगर इनका प्रदर्शन आगे भी ऐसा ही जारी रहा तो फिर भारतीय चयनकर्ताओं को इनके बारे में विचार जरुर करना होगा। ये खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बदलाव करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी कर सकती है
हम आपको इस आर्टिकल में इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि वो खिलाड़ी कौन - कौन से हैं।
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है
3.देवदत्त पडिक्कल
आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। इस सीजन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग करते हुए अपने पहले आईपीएल मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ दिया था और तब से लेकर अभी तक उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
देवदत्त पडिक्कल ने अभी तक 7 मैचों में 34.71 की शानदार औसत से 243 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। अगर पडिक्कल इसी तरह आगे खेलते रहे तो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की 3 बड़ी कमजोरियां जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए