IPL 2020 - बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 का आधा सफर समाप्त हो चुका है। सभी टीमों ने 7-7 मैच खेल लिए हैं। कुछ टीमों ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है तो वहीं कई टीमों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आईपीएल में हर साल कई युवा प्लेयर्स को मौका मिलता है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके ये खिलाड़ी ना केवल वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बनाते हैं, बल्कि अपनी नेशनल टीमों में भी जगह बना लेते हैं। आईपीएल में युवा खिलाड़ी काफी ज्यादा सफल रहते हैं क्योंकि ये प्लेयर रिस्क उठाने से नहीं कतराते हैं और बिना डरे खेलते हैं।

हर बार की तरह इस सीजन भी कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त खेल से सबको प्रभावित किया है। ये खिलाड़ी लगभग हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी - अपनी टीमों के मैच विनर प्लेयर बन चुके हैं। अगर इनका प्रदर्शन आगे भी ऐसा ही जारी रहा तो फिर भारतीय चयनकर्ताओं को इनके बारे में विचार जरुर करना होगा। ये खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 बदलाव करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी कर सकती है

हम आपको इस आर्टिकल में इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि वो खिलाड़ी कौन - कौन से हैं।

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है

3.देवदत्त पडिक्कल

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। इस सीजन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग करते हुए अपने पहले आईपीएल मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ दिया था और तब से लेकर अभी तक उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

देवदत्त पडिक्कल ने अभी तक 7 मैचों में 34.71 की शानदार औसत से 243 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। अगर पडिक्कल इसी तरह आगे खेलते रहे तो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की 3 बड़ी कमजोरियां जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए

2.रवि बिश्नोई

Enter caption
Enter caption

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले रवि बिश्नोई ने इस आईपीएल सीजन में अपनी गेंदबाजी से अभी तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेलते हुए अभी तक सात मैचों में आठ विकेट लिए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए थे।

अगर रवि बिश्नोई इसी तरह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते रहे तो जल्द ही हम इस युवा गेंदबाज को भारतीय टीम का हिस्सा बनते देख सकते हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप में बिश्नोई ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए थे।

1.राहुल तेवतिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इस आईपीएल सीजन से पहले राहुल तेवतिया को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था। इससे पहले वो वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में लिया था। राजस्थान ने भी नहीं सोचा होगा कि तेवतिया उनके लिए इतने बड़े मैच विनर प्लेयर बन जाएंगे।

राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर जब एक बार अपनी टीम को मैच जिताया तो उसके बाद वो हीरो बन गए। पूरी दुनिया उसके बाद उनके बारे में जानने लगी। अब वो कई मैचों में टीम के लिए ताबड़तोड़ पारियां खेलते हैं।

राहुल तेवतिया अच्छी स्पिन गेंदबाजी करने के अलावा धुआंधार बैटिंग भी कर लेते हैं। इसके अलावा वो बेहतरीन फील्डर भी हैं। यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़