IPL 2020, 30वां मैच - दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचे  

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई में राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 161/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 148/8 का स्कोर ही बना सकी। एनरिक नॉर्टजे (2/33) को मैन ऑफ द मैच चुना गया

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में हर्षल पटेल की जगह तुषार देशपांडे को मौका दिया गया। राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने पृथ्वी शॉ को आउट करके चलता किया। इसके बाद तीसरे ओवर में 10 के स्कोर पर आर्चर ने अजिंक्य रहाणे (2) को भी आउट करके दिल्ली को दूसरा झटका दिया। यहाँ से शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को संभाला।

धवन ने 33 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रनों की धुआंधार और लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े, लेकिन 12वें ओवर में 95 के स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने उन्हें आउट करके दिल्ली को तीसरा झटका दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने 13वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया।

श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 132 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को चौथा झटका लगा। मार्कस स्टोइनिस ने 19 गेंदों में 18 एवं एलेक्स कैरी ने 13 गेंद 14 रन की पारियां खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 32 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा जयदेव उनादकट ने दो और श्रेयस गोपाल एवं कार्तिक त्यागी ने एक-एक विकेट लिया।

Photo - IPL
Photo - IPL

लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स (35 गेंद 41) और जोस बटलर (9 गेंद 22) ने 3 ओवर में 37 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत दी, लेकिन दिल्ली ने बेहतरीन वापसी करते हुए तीसरे ओवर में बटलर और चौथे ओवर में स्टीव स्मिथ (1) को आउट करके पवेलियन भेजा। स्टोक्स ने संजू सैमसन (18 गेंद 25) के साथ 46 रन जोड़े, लेकिन 11वें ओवर में 86 के स्कोर पर स्टोक्स और 12वें ओवर में 97 के स्कोर पर सैमसन के आउट होने से रॉयल्स को बड़ा झटका लगा।

13वें ओवर में रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 14वें ओवर में 110 के स्कोर पर रियान पराग भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों में 32 रनों की उम्दा पारी खेली और टीम की जीत की उम्मीद को बनाये रखा, लेकिन 18वें ओवर में उनके आउट होने से टीम के जीत की उम्मीदें कम हो गई। राहुल तेवतिया ने 18 गेंदों में 14 रनों की बेहद धीमी पारी खेली और आज टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। आखिरी पांच ओवरों में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 25 रन ही बना सकी और स्कोर 150 के पार भी नहीं जा सका। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्टजे और पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे ने दो-दो और कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links