अबूधाबी में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसे मुंबई ने 2 विकेट खोकर 17वें ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।#KKR have won the toss and they will bat first against #MI.#Dream11IPL pic.twitter.com/xQkOmxI6wS— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी टीम में दो बदलाव हुए हैं। उन्होंने अपनी टीम में क्रिस ग्रीन और शिवम मावी को नागरकोटी और टॉम बैंटन की जगह शामिल किया है। मुंबई इंडियंस की टीम में पैटिंसन की जगह कूल्ट नाइल को मौका मिला है।पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (7 रन) के रूप में टीम ने पहला विकेट गंवाया। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें 18 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद नीतिश राणा ने चौके से अपना खाता जरूर खोला, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में नाथन कूल्टर-नाइल की गेंद पर 33 के स्कोर पर आउट हो गए। 6 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोर 33-2 रहा। शुभमन गिल एक छोर संभालते हुए अच्छा खेल रहे थे और उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी लगाए। हालांकि 8वें ओवर में राहुल चाहर ने लगातार दो गेंदों पर शुभमन गिल (21 रन) और दिनेश कार्तिक (4) को आउट करते हुए केकेआर का स्कोर 42-4 कर दिया।Trent Boult's reaction says it all. That stunner of a catch by @surya_14kumar.#Dream11IPL pic.twitter.com/8zb7XFUxvZ— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020आंद्रे रसेल ने 9वें ओवर में जबरदस्त छक्का लगाते हुए केकेआर का स्कोर 50 के पार लेकर गए और यह इस पारी का पहला छक्का भी था। आधी पारी समाप्त होने के बाद कोलकाता का स्कोर 57-4 रहा। आंद्रे रसेल (8*) और मोर्गन (3*) रन बनाकर नाबाद थे। रसेल ने बुमराह के ओवर में शानदार चौका लगाया, लेकिन बुमराह ने भी जबरदस्त बाउंसर से रसेल को छकाते हुए उन्हें आउट किया और केकेआर की आधी टीम को 61 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।कप्तान इयोन मोर्गन (29 गेंदों में 39 * रन )और पैट कमिंस ने मिलकर पारी को संभालते हुए 40 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और 17वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार लेकर गए। इस बीच कमिंस ज्यादा आक्रामक नजर आए और उन्होंने कुछ शानदार शॉट भी लगाए। कमिंस (36 गेंदों में 2 छक्के, 5 मौके 53* रन) ने आखिरी ओवर में 35 गेंदों में शानदार चौके के साथ अपना पहला अर्धशतक लगाया। केकेआर ने लास्ट ओवर में 21 रन बनाते हुए स्कोर को 148-5 तक पहुंचाया। कप्तान मोर्गन ने दो छक्के आखिरी ओवर में लगाएमुंबई इंडियंस की तरफ से राहुल चाहर ने 2, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और नाथन कूल्टर नाइल ने एक-एक विकेट लिया।149 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने काफी जबरदस्त शुरुआत की और पावरप्ले का अच्छे से फायदा उठाया। कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने कई शानदार शॉट्स भी लगाए। मुंबई ने छठे ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। 6 ओवरों के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 53-0 रहा। डी कॉक ने पावरप्ले के बाद भी तेजी से खेलना जारी रखा और कृष्णा के ओवर में दो चौके और एक छक्का भी लगाया। 8 ओवरों के बाद मुंबई का स्कोर 71-0 रहा और टाइम आउट लिया गया। डी कॉक ने 24वीं गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। 11वें ओवर में शिवम मावी ने रोहित शर्मा के रूप में बड़ा विकेट लिया। रोहित शर्मा 35 रन बनाकर 94 के स्कोर पर आउट हुए। कॉक और सूर्यकुमार यादव की छोटी साझेदारी हुई, लेकिन 111 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने यादव को आउट कर दिया। हालांकि डी कॉक ने शानदार पारी खेलना जारी रखा और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार शॉट लगाते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। अंत में कॉक (78*) और हार्दिक पांड्या (21) नाबाद रहे और 17वें ओवर में टीम को जीत दिलाई।कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया। वो अभी भी अंक तालिका में चौथे स्थान पर ही हैं।IPL 2020 के इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतिश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा।मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, नाथन-कूल्टर नाइल, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह।