IPL 2020 में आज लगातार दूसरा मैच टाई हुआ और दो सुपर ओवर के बाद किंग्स XI पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराया। 36वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दुबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 176/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने भी 176/6 का ही स्कोर बनाया। अंक तालिका में किंग्स XI पंजाब छठे स्थान पर पहुंच गई, वहीं मुंबई इंडियंस की यह लगातार पांच मैचों में जीत के बाद पहली हार है। केएल राहुल को 77 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। किंग्स XI पंजाब की टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 23 के स्कोर पर रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले आउट हो गए और छठे ओवर में 38 के स्कोर पर ईशान किशन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 43/3 था।
क्विंटन डी कॉक ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े और टीम को संभाला। हालाँकि 14वें ओवर में 96 के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या 30 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए और मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा। मुंबई ने 14 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 16वें ओवर में 116 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इस बीच क्विंटन डी कॉक ने 39 गेंदों में अपना इस सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और 43 गेंदों में 53 रन की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 119 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। यहाँ से किरोन पोलार्ड ने नाथन कूल्टर-नाइल के साथ सातवें विकेट के लिए 57 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 175 के पार पहुंचाया। पोलार्ड ने 12 गेंदों में 34 और कूल्टर-नाइल ने 12 गेंदों में 24 रनों की धुआंधार पारियां खेली। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो और रवि बिश्नोई एवं क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब को चौथे ओवर में 33 के स्कोर पर पहला झटका लगा और जसप्रीत बुमराह ने मयंक अग्रवाल (10 गेंद 11) को चलता किया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद किंग्स XI पंजाब का स्कोर 51/1 था। क्रिस गेल ने 21 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन दसवें ओवर में 75 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। 10 ओवर के बाद स्कोर 87/2 था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 90 रनों की जरूरत थी।
11 ओवर में किंग्स XI पंजाब ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 13वें ओवर में 108 के स्कोर पर निकोलस पूरन 12 गेंदों में 24 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आउट हुए, वहीं 14वें ओवर में 115 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल भी खाता खोले बिना आउट हो गए। हालाँकि दूसरी तरफ कप्तान केएल राहुल ने एक छोर संभाला हुआ था और 35 गेंदों में उन्होंने अपना इस सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। 15 ओवर के बाद स्कोर 125/4 था और किंग्स XI पंजाब को जीत के लिए 30 गेंदों में 52 रनों की जरूरत थी।
केएल राहुल ने 51 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 77 रन बनाये, लेकिन 18वें ओवर में 153 के स्कोर पर उन्हें बुमराह ने आउट किया और किंग्स XI पंजाब को बहुत बड़ा झटका लगा। हालाँकि दीपक हूडा (16 गेंद 23*) ने क्रिस जॉर्डन (8 गेंद 13) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर जॉर्डन के रन आउट होने से मैच टाई हो गया। मुंबई इंडियंस की तरफ से बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और उनके अलावा राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।
सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और किंग्स XI पंजाब 5/2 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस भी एक ओवर में पांच रन ही बना सकी। इसके बाद एक और सुपर ओवर खेला गया। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने चार गेंदों में बिना विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली।