IPL 2020 के 38वें मैच में किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) ने दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराया और लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' शिखर धवन के 106 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से 20 ओवर में 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने निकोलस पूरन (28 गेंद 53) के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में एलेक्स कैरी, एनरिक नॉर्टजे और अजिंक्य रहाणे की जगह ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर और डैनियल सैम्स को शामिल किया गया। किंग्स XI पंजाब की टीम में क्रिस जॉर्डन की जगह जेम्स नीशम को शामिल किया गया।Let's play!#Dream11IPL pic.twitter.com/TO5cibHjRz— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और पृथ्वी शॉ सिर्फ 7 रन बनाकर चौथे ओवर में 25 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में 73 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। धवन ने इसके बाद ऋषभ पंत (20 गेंद 14) के साथ टीम को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में 106 के स्कोर पर पंत के आउट होने से दिल्ली को तीसरा झटका लगा।हालाँकि दूसरी तरफ शिखर धवन का जबरदस्त फॉर्म जारी रहा और उन्होंने पहले 28 गेंदों में अपना लगातार चौथा 50 से ऊपर का स्कोर बनाया। उसके बाद उन्होंने 57 गेंदों में अपना लगातार दूसरा आईपीएल शतक पूरा किया और 61 गेंदों में 12 चौके एवं 3 छक्के की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली। शिखर धवन आईपीएल इतिहास में लगातार दो मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। मार्कस स्टोइनिस ने 9 और शिमरोन हेटमायर ने 10 रनों की पारी खेली। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने दो और ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम एवं मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।Back to back 100s for @SDhawan25 👏👏He is the first player to have consecutive centuries in IPL.Take a bow, Gabbar #Dream11IPL pic.twitter.com/yNlWGTni0Y— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020लक्ष्य के जवाब में तेज शुरुआत के बावजूद किंग्स XI पंजाब को शुरूआती झटके लगे और पावरप्ले के 6 ओवर के अंदर उनके टॉप तीन बल्लेबाज 56 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान केएल राहुल ने 15 और मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 5 रन बनाये, वहीं क्रिस गेल 13 गेंदों में 29 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद निकोलस पूरन ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। दोनों ने दसवें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचा दिया था। निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। 13वें ओवर में 125 के स्कोर पर कगिसो रबाडा में पूरन को चलता किया। ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 147 के स्कोर पर रबाडा ने उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसेक बाद दिल्ली को कोई सफलता नहीं मिली और दीपक हूडा (22 गेंद 15*) ने जेम्स नीशम (8 गेंद 10*) के साथ मिलकर टीम को 19 ओवर में 6 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने दो और रविचंद्रन अश्विन एवं अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।