इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसी टीम है, जो इस टूर्नामेंट के 12 साल के इतिहास में अभी तक एक भी बार फाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि टीम के पास अच्छे खिलाड़ी नहीं रहे या फिर टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। इस टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल रहे, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम में जगह बनाई है।
जिनमें टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। जबकि पिछले सीजन में टीम की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। टीम का प्रदर्शन शुरुआत में भले ही अच्छा ना रहा हो लेकिन पिछले कुछ सालों में दिल्ली कैपिटल्स ने लाजवाब प्रदर्शन किया है और आगामी सीजन को लेकर भी टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनके बल पर यह टीम फाइनल तक का सफर तय भी कर सकती है और आईपीएल 2020 का खिताब जीत भी सकती है।
यह भी पढ़ें : IPL के सीजन में निराश करने वाले 3 खिलाड़ी जो इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं
हालांकि उससे पहले आज हम आपको दिल्ली कैपिटल्स के 4 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगले सीजन में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
जानिए कौन हैं वो 4 बल्लेबाज:-
#4 पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम का एक उभरता हुआ नाम है, जिन्होंने 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत के बाद सभी को प्रभावित किया है। शॉ ने पिछले दो सीजन में कुल 25 मैच खेले हैं और उनमें 141.03 के स्ट्राइक रेट से कुल 598 रन बनाए हैं, इनमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन में भी 16 मैचों में 353 रन बनाए थे, जिसमें उनकी 99 रनों की सर्वोच्च पारी भी शामिल है। पृथ्वी शॉ के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।