इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के अगले सीजन को लेकर सभी टीमें लगभग तैयार हैं। हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में दो ही टीमें सबसे मजबूत नजर आ रही हैं, जिनमें पहला नाम है चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरा नाम है मुंबई इंडियंस का।
चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा भी कई टीमें हैं, जो आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम करने के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि इन टीमों के खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उससे पहले आज हम आपको आईपीएल 2019 में शामिल तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उम्मीद से हटकर लचर प्रदर्शन किया था और सभी को निराश किया था, लेकिन यह खिलाड़ी आईपीएल 2020 में धमाल मचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2020: 5 दिग्गज बल्लेबाज जो मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
जानिए कौन हैं वो 3 खिलाड़ी, जो आगामी सीजन में कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन:-
#3 जयदेव उनादकट
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जयदेव उनादकट ने पिछले सीजन में बेहद निराश किया था। हालांकि साल 2017 में जयदेव उनादकट ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 7.02 की इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 2018 की नीलामी में 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।
राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर से उनादकट पर भरोसा जताते हुए 2019 की नीलामी में 8.4 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा। जयदेव उनादकट ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 73 मैचों में 8.73 की इकॉनमी रेट से 77 विकेट झटके हैं। राजस्थान रॉयल्स का उन पर भरोसा जताना और आईपीएल में उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि शायद यह खिलाड़ी आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन कर सकते हैं।