Photo - IPLIPL 2020 के 43वें मैच में किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) ने जबरदस्त वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को दुबई में 12 रन से हराया और टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज की। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। क्रिस जॉर्डन (3/17) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में शाहबाज़ नदीम की जगह खलील अहमद की वापसी हुई, वहीं किंग्स XI पंजाब की टीम में मयंक अग्रवाल और जेम्स नीशम की जगह मंदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई।A look at the Playing XI for #KXIPvSRH #Dream11IPL pic.twitter.com/jfSxqhaQc5— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020किंग्स XI पंजाब को कप्तान केएल राहुल और मनदीप सिंह ने 37 रनों की शुरुआत दी, लेकिन पांचवें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर मनदीप 14 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस गेल ने सिर्फ 20 रनों का योगदान दिया और 10वें ओवर में 66 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने उन्हें चलता किया। इसके बाद राशिद खान के 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल भी 27 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को जबरदस्त झटका लगा।14वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर 85 के स्कोर ग्लेन मैक्सवेल 13 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं अगले ही ओवर में 88 के स्कोर पर राशिद खान की गेंद पर दीपक हूडा भी खाता खोले बिना आउट हो गए। निकोलस पूरन ने क्रिस जॉर्डन (7) के साथ 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में होल्डर ने जॉर्डन को भी 105 के स्कोर पर चलता किया। 19वें ओवर में 110 के स्कोर पर मुरुगन अश्विन भी 4 रन बनाकर रन आउट हो गए।निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में 32 रन बनाये और टीम को 125 के पार पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान, जेसन होल्डर और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर (20 गेंद 35) और जॉनी बेयरस्टो (20 गेंद 19) टीम को 56 रनों की शुरुआत दी और पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने 52 रन जोड़े थे। हालाँकि सातवें से नौवें ओवर के बीच किंग्स XI पंजाब ने डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और अब्दुल समद (7) को आउट करके वापसी की और स्कोर 67/3 हो गया था। यहाँ से मनीष पांडे और विजय शंकर ने पिछले मैच की तरह ही टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने टीम को 17वें ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर मनीष पांडे (29 गेंद 15) एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। 18वें ओवर में 110 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने विजय शंकर (27 गेंद 26) को आउट करके सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवां झटका दिया और मैच रोमांचक हो गया। 19वें ओवर में 112 के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन ने लगातार दो गेंदों पर जेसन होल्डर (5) और राशिद खान (0) को आउट करके टीम को जबरदस्त सफलता दिलाई। आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 1 रन दिया और उस ओवर में तीन विकेट गिरे जिसकी वजह से 19.5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उन्होंने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 14 रनों में गंवा दिए। किंग्स XI पंजाब की तरफ से क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए और उनके अलावा मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। किंग्स XI पंजाब की टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। Match 43. It's all over! Kings XI Punjab won by 12 runs https://t.co/6OpcENmTEr #KXIPvSRH #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020 यह भी पढ़ें - IPL 2020 Points Table (अंक तालिका)