#2 मार्कस स्टोइनिस (दिल्ली कैपिटल्स)
बिग बैश लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांउडर मार्कस स्टोइनिस का बेहतरीन फॉर्म आईपीएल में भी कायम है। वह कई मौकों पर दिल्ली का टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद गेंद को स्ट्राइक करने का हुनर दिखा चुके हैं।
स्टोइनिस ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में 41 के औसत से 123 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.38 का रहा। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और कोच रिकी पोंटिंग स्टोइनिस को एक फ्लोटर के रुप में इस्तेमाल कर रहे और इस किरदार में उनका योगदान अहम रहा है।
#1 किरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
किरोन पोलार्ड दुनिया के सबसे विध्वसंक बल्लेबाजों में से एक हैं जो किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इस आईपीएल सीजन भी उनका रौद्र रुप नजर आया है, जहां वह किसी गेंदबाज को नहीं बख्श रहे।
लंबे समय से मुंबई इंडियंस के मैच विनर खिलाड़ी के रुप में मशहूर पोलार्ड 6 मैचों की 5 पारियों में 163 की औसत से इतने ही रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्टाइक रेट 200 के पार (208.97) रहा है।