इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स एक ऐसी टीम है, जिसने इस टूर्नामेंट में अभी तक के अपने सफर में दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। जिसका पूरा श्रेय टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को जाता है। कोलकाता की टीम ने पहली बार 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर यह खिताब जीता था। उस सीजन में कोलकाता ने यह मैच 5 विकेट से जीता था।
जबकि गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इस टीम ने अपना दूसरा खिताब 2014 में जीता था। उस सीजन में टीम ने सबसे मजबूत नजर आ रही किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराया था। दोनों ही मैचों में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया था और एक बार फिर से कोलकाता की टीम की यह कोशिश होगी कि आईपीएल 2020 का खिताब भी इस टीम की झोली में ही जाए।
हालांकि उससे पहले आज हम आपको कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आगामी सीजन में टीम की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - 5 बल्लेबाज जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
जानिए कौन हैं वो 5 खिलाड़ी:-
#5 राहुल त्रिपाठी
कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से अपना पहला सीजन खेलने जा रहे राहुल त्रिपाठी ने अभी केवल तीन सीजन ही खेले हैं और उनमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। राहुल त्रिपाठी ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 34 मैचों में 137.31 की स्ट्राइक रेट से कुल 758 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह कोलकाता की टीम की ओर से आईपीएल 2020 में ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
#4 नितीश राणा
मुंबई इंडियंस की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले नितीश राणा को असली पहचान तब मिली, जब उन्होंने 2017 के आईपीएल में मुंबई की ओर से 13 मैचों में 126.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 333 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। जिसके बाद 2018 में मुंबई की ओर से रिलीज किए गए इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीद लिया। नीतीश राणा ने अभी अपने आईपीएल करियर में 46 मैचों में 134.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 1085 रन बनाए हैं और उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि एक बार फिर वह केकेआर की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।