#2 इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन वैसे तो काफी समय से आईपीएल से जुड़े हैं लेकिन उनका कभी किसी पारी को लेकर जिक्र नहीं हुआ। हालांकि 13वें सीजन में केकेआर की ओर से उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में चौके-छक्कों की बारिश कर दी। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए। एक समय कोलकाता मैच से बाहर नजर आ रही थी, लेकिन कागिसो रबाडा के एक ओवर में मॉर्गन ने लेग साइड पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे। मॉर्गन ने 18 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि केकेआर उनकी यह पारी भी केकेआर को हार से नहीं बचा पाई थी।
#1 निकोलस पूरन
आईपीएल 2020 के 22वे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आतिशी अर्धशतक जमाया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 17 गेंद पर ही पचासा ठोका था। पूरन ने इस पारी में धमाकेदार शॉट्स लगाते हुए 6 छक्के लगाते हुए सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। जबकि इसी दौरान उन्होंने 9वां ओवर फेंकने आए अब्दुल समद के ओवर में पूरन तीन लगातार छक्के जड़े।