4. टॉम बैंटन
टी-20 मैच-22, रन-727, औसत-36.35, स्ट्राइक रेट-158.04
क्रिस लिन की तरह ही प्रशंसकों ने टॉम बैंटन के नीलामी में महंगी रकम में खरीदे जाने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, उनका नाम नीलामी के दूसरे हाफ में आया और कई टीमों के पास उस समय तक ज्यादा राशि नहीं बची थी। कोलकाता ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए उनको उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा। बैंटन टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
3. जेम्स नीशम
टी-20 मैच-114 रन-1615, विकेट-108, कैच-36
इस नीलामी किंग्स इलेवन पंजाब ने जेम्स नीशम को उनके बेस प्राइस मात्र 50 लाख की कीमत में खरीदा। नीशम एक कम्प्लीट ऑलराउंडर हैं जो स्लॉग ओवरों में बड़े शॉट खेल सकते हैं और टीम के लिए अहम ओवरों में गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इसके अलावा नीशम अपनी शानदार फील्डिंग से मैदान पर भी काफी रन बचाते हैं। ऐसे में वह किंग्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं