Photo - IPLIPL 2020 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को पांच विकेट से हराया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 120/7 का साधारण स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। संदीप शर्मा (2/20) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में विजय शंकर की जगह अभिषेक शर्मा को शामिल किया गया। आरसीबी की टीम में शिवम दुबे और डेल स्टेन की जगह नवदीप सैनी और इसुरु उदाना को शामिल किया गया।A look at the Playing XI for #RCBvSRH #Dream11IPL pic.twitter.com/cySgXALvHm— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल (5) और पांचवें ओवर में 28 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (7) को संदीप शर्मा ने आउट करके टीम को जबरदस्त सफलता दिलाई। यहाँ से जोश फिलिप और एबी डीविलियर्स ने टीम को संभाला और 10 ओवर में टीम स्कोर को 61/2 तक पहुंचा दिया था।हालाँकि 11वें ओवर में 71 के स्कोर पर शाहबाज़ नदीम ने एबी डीविलियर्स (24 गेंद 24) को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद 12वें ओवर में 76 के स्कोर पर राशिद खान ने जोश फिलिप (31 गेंद 32) को भी आउट किया और टीम को चौथी सफलता दिलाई। वॉशिंगटन सुंदर ने गुरकीरत मान के साथ टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में 106 के स्कोर पर नटराजन की गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए।जेसन होल्डर के 19वें ओवर में 113 के स्कोर पर क्रिस मौरिस भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उसी ओवर में होल्डर ने 114 के स्कोर पर इसुरु उदाना भी खाता खोले बिना आउट हो गए।गुरकीरत मान ने 24 गेंदों में 15 रनों की धीमी पारी खेली और आरसीबी 120 तक ही पहुंच सकी। मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने दो-दो एवं टी.नटराजन, राशिद खान और शाहबाज़ नदीम ने एक-एक विकेट लिया।Innings Break!Another superb bowling display by #SRH as they restrict #RCB to a total of 120/7 on the board.Scorecard - https://t.co/pVpZmFgN1J #Dream11IPL pic.twitter.com/0RJxmyowdW— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020छोटे लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा और 10 के स्कोर पर सुंदर ने डेविड वॉर्नर (8) को चलता किया। इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन सातवें ओवर में 60 के स्कोर पर चहल की गेंद पर मनीष पांडे (19 गेंद 26) आउट हो गए। ऋद्धिमान साहा ने 32 गेंदों में 39 रन बनाये, लेकिन 11वें ओवर में 82 के स्कोर पर चहल ने उन्हें भी चलता किया। 13वें ओवर में 87 के स्कोर पर उदाना ने केन विलियमसन (8) को आउट करके टीम को चौथी सफलता दिलाई। 14वें ओवर में 114 के स्कोर पर नवदीप सैनी ने अभिषेक शर्मा (8) को आउट किया, हालाँकि जेसन होल्डर ने 10 गेंदों में 26 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 35 गेंद शेष रहते आसानजीत दिला दी। आरसीबी की तरफ से चहल ने दो और सुंदर एवं उदाना ने एक-एक विकेट लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। यह भी पढ़ें - IPL 2020 Points Table (अंक तालिका)