IPL 2020: 6 बल्लेबाज जो एक ओवर में 6 छक्के लगा सकते हैं

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

#4 आंद्रे रसेल

Ad
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल अपनी दमदार बाजुओं के दम पर दुनिया के किसी भी गेंदबाज की गेंद को मैदान के बाहर भेज सकते हैं। या यूं कह लीजिए कि छक्के मारना तो उनके बाएं हाथ का खेल है। 2019 आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए रसेल एक सीजन में 50 छक्के जड़ने वाले क्रिस गेल के बाद केवल दूसरे खिलाड़ी हैं।

Ad

ऐसी ही एक विस्फोटक पारी उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ थी। जब उनकी टीम को अंतिम तीन ओवरों में 54 रनों की आवश्यकता थी, तो रसेल ने 13 गेंदों में एक चौके और 7 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे। इसलिए उनकी पावर हिटिंग को देखते हुए एक ओवर में छह छक्के मारना, उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी।

#3 किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं जो किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इस आईपीएल सीजन भी उनका रौद्र रुप नज़र आया है जहां वह किसी गेंदबाज को नहीं बख्श रहे। लंबे समय से मुंबई इंडियंस के मैच विनर खिलाड़ी के रुप में मशहूर पोलार्ड इस सीजन 6 मैचों में 163 की औसत से इतने ही रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्टाइक रेट 200 के पार (208.97) रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के निकले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications