#2 एबी डीविलियर्स
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स किसी पहचान के मोहताज नहीं। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने दमदार हिटिंग के दम पर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लेकिन इसके साथ ही वह एक बेहतरीन स्ट्राइकर भी हैं।
डीविलियर्स ने 142 आईपीएल पारियों में 39.95 की औसत से 4395 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ये बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 219 छक्के जड़े हैं। इस सीजन में भी डीविलियर्स ने अभी तक खेले पांच मैचों में 51.66 की औसत से 155 रन बनाए हैं।
#1 रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारत के सीमित ओवर के उप-कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर के रुप मशहूर है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में 201 छक्कों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। हालांकि इस सीजन वह 14 छक्के लगाकर संजू सैमसन के बाद दूसरे नंबर पर कायम हैं।
रोहित ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज मोसद्देक हुसेन के खिलाफ एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े थे। इसके बाद उन्होंने कहा था कि मैं 6 छक्के लगाना चाहता लेकिन चूकने बाद मैं सिंग्ल्स लेने पर जोर दिया। जाहिर है रोहित अपने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की अरमान को आईपीएल 2020 में पूरा कर सकते हैं।