Photo Credit - IPLआईपीएल 2020 का छठा मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा। के एल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 3 विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर बनाया। केएल राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की धुआंधार और नाबाद शतकीय पारी खेली। जवाब में आरसीबी की टीम 109 रन ही बना सकी।ये भी पढ़ें: 3 रिकॉर्ड जो के एल राहुल ने अपनी 132 रनों की धुआंधार पारी के दौरान बनाएइस मैच के दौरान कई जबरदस्त रिकॉर्ड बने आइए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबले के दौरान बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर1.के एल राहुल ने 132 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन जवाब में आरसीबी 109 रन ही बना सकी। आईपीएल में ये छठी बार है जब एक बल्लेबाज के स्कोर जितना पूरी विरोधी टीम के बल्लेबाज मिलकर नहीं बना पाए।Batsman outscoring opposition in IPL:McCullum (158) v RCB (82), 2008Dravid (66) v RR (58), 2009Gayle (175) v PWI (133), 2013Gayle (117) v KXIP (88), 2015ABD (129) & Kohli (109) v GL, 2016Rahul (132) v RCB, 2020#IPL2020 #RCBvKXIP— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) September 24, 20202.इस मुकाबले में आखिरी 9 गेंद पर के एल राहुल ने 42 रन बनाए। आईपीएल इतिहास में आखिरी 2 ओवर में दूसरे सबसे ज्यादा रन। इससे पहले विराट कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 के सीजन में 10 गेंद पर 44 रन बनाए थे।3.के एल राहुल के नाबाद 132 रन आईपीएल में किसी भी कप्तान का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।4.के एल राहुल ने आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था।5.के एल राहुल आईपीएल में 2 शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने।6.आरसीबी की टीम इस आईपीएल सीजन अभी तक 2 मैचों में 6 कैच ड्रॉप कर चुकी है। पिछले सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा 24 कैच ड्रॉप किए थे।7.आईपीएल के इस सीजन में उमेश यादव अभी तक अपने 7 ओवर में 83 रन दे चुके हैं।8.के एल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।When @klrahul11 bats, bowlers di length nu Kuch Kuch Hota Hai! 😉💯#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvRCB pic.twitter.com/fImSispvc2— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020ये भी पढ़ें: के एल राहुल के जबरदस्त शतक और आरसीबी की हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं