आईपीएल 2020 के छठे मैच में किंग्स XI पंजाब ने दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स XI पंजाब ने 20 ओवर में 206/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 109 रन ही बना सकी। 'मैन ऑफ द मैच' केएल राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की धुआंधार और नाबाद शतकीय पारी खेली। यह आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।A look at the Playing XI for #KXIPvRCB #Dream11IPL pic.twitter.com/Gvdf59ZhZk— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020किंग्स XI पंजाब की टीम में दो बदलाव हुए और क्रिस जॉर्डन एवं कृष्णप्पा गौतम की जगह जेम्स नीशम एवं मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया गया। किंग्स XI पंजाब को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बढ़िया शुरुआत दी एवं दोनों ने सात ओवर में 57 रन जोड़े। हालाँकि सातवें ओवर में युजवेंद्र चहल ने मयंक अग्रवाल (20 गेंद 26) को आउट करके आरसीबी को पहली सफलता दिलाई।इसके बाद केएल राहुल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में 100 के आंकड़े तक पहुंचाया और उसी ओवर में 36 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 14वें ओवर में 114 के स्कोर पर शिवम दुबे ने पूरन (18 गेंद 17) को आउट किया। 16वें ओवर में शिवम दुबे ने 128 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (6 गेंद 5) को भी चलता किया।केएल राहुल ने 19वें ओवर में 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 69 गेंदों में सात छक्के एवं 14 चौकों की मदद से 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली। करुण नायर ने 8 गेंदों में 15 रनों की तेज पारी खेली और किंग्स XI पंजाब ने 200 का आंकड़ा पार किया। आरसीसबी की तरफ से शिवम दुबे ने दो और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया।💯What an innings this by the @lionsdenkxip Skipper.Take a bow, @klrahul11 pic.twitter.com/eHDDlVzTaJ— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020बड़े लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ओवर में स्कोर 4/3 हो गया था। देवदत्त पडीक्कल 1, जोश फिलिप 0 और कप्तान विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से एबी डीविलियर्स (18 गेंद 28) और आरोन फिंच (21 गेंद 20) ने चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर तक किंग्स XI पंजाब ने इन दोनों को भी चलता कर दिया था और स्कोर 57/5 हो गया था।इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (27 गेंद 30) और शिवम दुबे (12 गेंद 12) की पारियों से आरसीबी ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन किंग्स XI पंजाब को एकतरफा जीत से नहीं रोक सके। आरसीबी की टीम 17 ओवर में सिर्फ 109 रन बनाकर ऑल आउट हुई और किंग्स XI पंजाब की तरफ से रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा शेल्डन कॉटरेल ने दो और मोहम्मद शमी एवं ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।Match 6. It's all over! Kings XI Punjab won by 97 runs https://t.co/jIQ22iwcUS #KXIPvRCB #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020