दुनिया की मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग ने जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और कई गेंदबाजी प्रतिभा को मौका दिया है। हालांकि इस तथ्य से कोई इंकार नहीं है कि लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना सभी गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल है।
यूएई में मौजूदा आयोजित आईपीएल 2020 में बल्लेबाजी के अनुकूल ट्रैक और छोटे मैदानों पर गेंदबाजी करना सभी गेंदबाजी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा। फिर चाहे वह पेसर हो या स्पिनर, बल्लेबाज के पाले में जाते ही गेंद सीमा रेखा के पार चली जाती है। ऐसे में सही लाइन-लेंथ और वैरिएशन वाले गेंदबाज ही यूएई के मैदानों पर सफल रहे हैं। इस लेख में, हम प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी के एक गेंदबाज के बारे में बात करेंगे जो अपनी गलती से सीख नहीं ले रहे और टीमों के लिए बोझ बन गए हैं।
जानिए कौन हैं वो 8 गेंदबाज:-
#8 उमेश यादव (RCB)
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि इसके बावजूद उनके गेंदबाजी आक्रमण में खामियां नज़र आ रहीं हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह उमेश यादव हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के पहले मुकाबले में उमेश यादव की जॉनी बेयरस्टो ने जमकर पिटाई की। उन्होंने 4 ओवरों में 10 से ज्यादा की औसत से 48 रन खर्च किए। 163 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद बैंगलोर के लिए उमेश की खराब गेंदबाजी एक बड़ी चिंता का विषय था।
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उमेश ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 35 रन दिए। यह मुकाबला आरसीबी ने गंवा दिया था। इसके बाद उमेश को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली।
#7 लुंगी एनगीडी (CSK)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी ने चेन्नई के लिए पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट लेकर जीत में अच्छा योगदान दिया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 38 रन लुटाए। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन में बड़ी गिरावट आई और 4 ओवर के स्पेल में इस गेंदबाज ने 56 रन दे दिए और सिर्फ 1 विकेट झटका। जिसमें अंतिम ओवर में उन्होंने 30 रन लुटाए, जोकि चेन्नई की हार का बड़ा कारण रहा।