#6 क्रुणाल पांड्या
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या इस सीजन गेंद से इम्प्रेस करने में नाकाम रहे हैं। अब तक खेले गए 5 मैचों में क्रुणाल ने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 से भी ज्यादा का रहा है।
चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 9.25 की औसत से रन लुटाते हुए सिर्फ एक विकेट झटका था। जबकि केकेआर के खिलाफ उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 10 रन दे दिए, जिसके बाद रोहित ने मैच में बाएं हाथ के स्पिनर का इस्तेमाल नहीं किया था।
#5 आवेश खान
मौजूदा समय में दिल्ली की टीम भले पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर स्थित है लेकिन गेंदबाजी विभाग में आवेश का प्रदर्शन फ्रेंचाइजी को परेशानी कर रहा है। आवेश खान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एकमात्र मैच खेला, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं ले सके। इस मैच में वह दिल्ली की तरफ सबसे अधिक रन लुटाने वाले एकमात्र गेंदबाज थे।
#4 संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में बिना कोई विकेट लिए संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन दिए। उन्होंने बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का पूरा मौका दिया जो अंत में एसआरएच के लिए महंगा हुआ और आरसीबी ने 10 रन से मैच जीत लिया।
शर्मा ने पिछले कुछ वर्षों में SRH के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका खराब प्रदर्शन ऑरेंज आर्मी के लिए थोड़ी चिंता का विषय है।