5. केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद- 3 करोड़)
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करने वाले केन विलियमसन को 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था, लेकिन इनको टीम में खेलने का मौका 2016 में मिला। 2018 में डेविड वॉर्नर की गैर-मौजूदगी में विलियमसन को हैदरबाद का कप्तान घोषित किया गया। आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए विलियमसन ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2020 के लिए विलियमसन को 3 करोड़ की सैलरी मिल रही है।
6. कोलकाता नाइटराइडर्स (दिनेश कार्तिक- 7.4 करोड़)
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में अब तक 6 टीमों की ओर से खेल चुके हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए की थी। 2018 में कार्तिक में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीद लिया और टीम की कप्तानी भी इनको सौपीं, और टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में कोलकाता की कप्तानी कार्तिक करने वाले हैं, जिसके लिए इनको 7.4 करोड़ रूपये दिए जायेंगे।