आईपीएल 2020 के आठवें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद को विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शुभमन गिल को 70 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स की टीम में तीन बदलाव हुए और मिचेल मार्श, संदीप शर्मा और विजय शंकर की जगह मोहम्मद नबी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा को शामिल किया गया, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में निखिल नाइक और संदीप वॉरियर की जगह कमलेश नागरकोटी एवं वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली।The @SunRisers have won the toss and they will bat first in Match 8 of #Dream11IPL.https://t.co/qt3p7Ucx5T #KKRvSRH pic.twitter.com/prqWo8lPuo— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (10 गेंद 5) के धीमी पारी खेलकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली, लेकिन दसवें ओवर में 59 के स्कोर पर उनके आउट होने से हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका लगा।मनीष पांडे ने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। मनीष पांडे ने 17वें ओवर में 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 18वें ओवर में वह 38 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए। ऋद्धिमान साहा ने 31 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद नबी (8 गेंद 11*) और अभिषेक शर्मा (3 गेंद 2*) नाबाद रहे एवं टीम को 140 के पार पहुंचाया। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।50 for @im_manishpandey He's held the innings together for @SunRisers. Will he go big now?#Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/NjGBGMDpjp— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और सुनील नारेन खाता खोले बिना खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नितीश राणा ने 13 गेंदों में 26 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन पांचवें ओवर में 43 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। इसके बाद सातवें ओवर में कप्तान दिनेश कार्तिक भी खाता खोले बिना 53 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि उसके बाद शुभमन गिल ने इयोन मॉर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 12 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। शुभमन गिल ने 13वें ओवर में 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 14वें ओवर में केकेआर ने 100 का आंकड़ा पार किया। गिल ने 62 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली। इयोन मॉर्गन 29 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद, टी. नटराजन और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। FIFTY!That's a well made half-century for @RealShubmanGill off 42 deliveries.Will he convert it into a match-winning one?Live - https://t.co/qt3p7Ucx5T #KKRvSRH #Dream11IPL pic.twitter.com/g1hDN7iYVr— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020