आईपीएल 2020 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शारजाह में किंग्स XI पंजाब को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में चार विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल (106) के शतक की मदद से 223/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.3 ओवर में 226/6 का स्कोर बनाया और आईपीएल में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। संजू सैमसन को 42 गेंदों में 85 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। राजस्थान की टीम जोस बटलर की वापसी हुई और इस वजह से डेविड मिलर को टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल की जगह अंकित राजपूत को टीम में शामिल किया गया। किंग्स XI पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।
किंग्स XI पंजाब को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में 60 रन बना दिए और उसके बाद नौवें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचाया। मयंक अग्रवाल ने 27 और केएल राहुल ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 14वें ओवर में दोनों ने टीम को 150 के पार भी पहुंचा दिया।
मयंक अग्रवाल ने 15वें ओवर में सिर्फ 45 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। उन्होंने 50 गेंदों में 10 चौके और सात छक्कों की मदद से 106 रनों की धुआंधार पारी खेली और 17वें ओवर में आउट होने से पहले केएल राहुल के साथ 183 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। केएल राहुल ने 54 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली और 18वें ओवर में 194 के स्कोर पर आउट हुए।
किंग्स XI पंजाब ने 19वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया। निकोलस पूरन ने 8 गेंदों में 25 एवं ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया और किंग्स XI पंजाब ने 223 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अंकित राजपूत और टॉम करन ने एक-एक विकेट लिया।
विशाल लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जोस बटलर सिर्फ 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट 81 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को नौवें ओवर में ही 100 के स्कोर पर पहुंचा दिया था, लेकिन नौवें ओवर में ही स्टीव स्मिथ 27 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेलकर 100 के स्कोर पर आउट हो गए।
संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 85 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 161 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बहुत बड़ा झटका लगा। हालाँकि राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाए और मैच की दिशा ही बदल दी। 19वें ओवर में रॉबिन उथप्पा (9) आउट हुए, लेकिन उसी ओवर में राहुल तेवतिया ने 30 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम की जीत तय कर दी। तेवतिया 31 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद आखिरी ओवर में रियान पराग भी खाता खोले बिना आउट हुए, लेकिन टॉम करन ने चौका लगाकर टीम को तीन गेंद शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।