आईपीएल 2020 का 9वां मुकाबला इस सीजन का अभी तक का सबसे एंटरटेनिंग मुकाबला साबित हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए 223 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 50 गेंद पर 106 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा के एल राहुल ने भी 54 गेंद पर 69 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंद पर 85 और राहुल तेवतिया ने 31 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए।
शारजाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे। हम आपको इस मुकाबले के दौरान बने कुछ आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के दौरान बने आंकड़े
1.मयंक अग्रवाल और के एल राहुल ने आईपीएल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 183 रनों की साझेदारी की। रिकॉर्ड जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर के नाम है।
2.मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों पर शतक जड़ा और ये आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है। रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम है।
3.राहुल तेवतिया आईपीएल इतिहास के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के लगाने का कारनामा किया। इससे पहले क्रिस गेल ने राहुल शर्मा के खिलाफ 5 छक्के लगाए थे।
4.आईपीएल इतिहास में ये दूसरी बार है जब पहले दो शतक भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं। इससे पहले 2011 में ऐसा हुआ था जब पॉल वाल्थाटी और सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा था।
5.शारजाह के मैदान में अभी तक महज 2 ही मैचों में 62 छक्के लग चुके हैं।
6.अपने आईपीएल करियर में पहली बार संजू सैमसन ने लगातार दो अर्धशतक लगाया।
7.राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था।
8.शेल्डन कॉट्रेल आईपीएल में एक ओवर में 30 रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज