"आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि बिना विराट कोहली के वो 200 रन बना रहे हैं"

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। आरसीबी ने सोमवार को सुपर ओवर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी। आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की इस शानदार जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक बिना विराट कोहली की बड़ी पारी के बावजूद आरसीबी 200 रन बना रही है और ये उनके लिए अच्छा संकेत है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबले का रिव्यू किया। इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को लेकर बयान दिया। सबसे पहले आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की बैटिंग की तारीफ की। उन्होंने कहा,

आरसीबी की बैटिंग से शुरुआत करें तो देवदत्त पडिक्कल भारत के फ्यूचर हैं। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। सबसे पहले उन्होंने आरोन फिंच को खेलने दिया और जब विराट कोहली क्रीज पर आए तब उन्होंने अपने शॉट्स खेलने शुरु किए। मेरा अभी भी मानना है कि उन्हें अपना विकेट इस तरह से नहीं गंवाना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: 2 ऐसे मौके जब आईपीएल में आरसीबी ने सुपर ओवर में जीत हासिल की

विराट कोहली के फॉर्म में आने के बाद आरसीबी की बैटिंग जबरदस्त हो जाएगी - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि विराट कोहली की फॉर्म आरसीबी के लिए चिंता का विषय जरुर है लेकिन उन्हें इस बात की भी खुशी होगी कि बिना उनके वो 200 रन बना रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा,

विराट कोहली का फॉर्म एक चिंता का विषय है लेकिन अच्छी बात ये है कि जब आरसीबी की टीम बिना विराट कोहली के 200 रन बना सकती है तो जब कोहली चलेंगे तो कितने रन बनाएंगे। कोहली के फॉर्म में आने के बाद आरसीबी की बैटिंग जबरदस्त हो जाएगी। एबी डीविलियर्स ने इस मैच में शानदार बैटिंग और उसके बाद शिवम दूबे ने भी अच्छे हिट लगाए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदों के खिलाफ ज्यादा रन बनाए।

ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच सुपर ओवर मुकाबले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता