आईपीएल 2020 - आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन किया

सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन का चयन किया। इस दौरान उन्होंने टीम में कई अहम खिलाड़ियों को चुना। सबसे पहले उन्होंने टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का चयन किया। इसके बाद उनके सलामी जोड़ी के तौर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो का चयन किया।

नंबर 3 पर उन्होंने मनीष पांडे और नंबर 4 पर विजय शंकर का चयन किया। नंबर 5 पर विराट सिंह का चयन किया जो झारखंड के हैं और एम एस धोनी को काफी पसंद करते हैं। विराट सिंह चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: अगर मुझे किसी एक रिटायर्ड प्लेयर के साथ खेलने का मौका मिले तो वो सचिन तेंदुलकर होंगे - केन विलियमसन

इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की इस प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों का चयन किया। उन्होंने 3 स्पिनर्स का चयन किया। आकाश चोपड़ा ने यूएई में कंडीशंस की वजह मिचेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी का चयन किया क्योंकि वो बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा राशिद खान दूसरे स्पिनर के तौर पर होंगे और फिर शाहबाज नदीम को भी जगह दी। तेज गेंदबाजों में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा में से किसी एक का चयन करने को कहा।

आकाश चोपड़ा की सनराइजर्स हैदराबाद की आइडियल प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, विराट सिंह, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल/संदीप शर्मा।

आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा और भी कई टीमों की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन कर चुके हैं। वो आरसीबी, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की प्लेइंग इलेवन चुन चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने हर आईपीएल टीम के मोस्ट वैल्य़ूएबल प्लेयर का चयन भी किया था।

ये भी पढ़ें: उम्मीद है मुझे इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा - जोश हेजलवुड

Quick Links