दिनेश कार्तिक के कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ने को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक दिनेश कार्तिक खुद कप्तानी से नहीं हटे हैं, बल्कि उन्हें हटाया गया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी बीच सीजन कप्तानी नहीं छोड़ता है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने और इयोन मोर्गन के कप्तान बनने को लेकर अपनी राय रखी। उनके मुताबिक कार्तिक को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया होगा भले ही अधिकारिक तौर पर कुछ और बात सबके सामने आई है। उन्होंने कहा,
केकेआर ने मिड सीजन अपने कप्तान को हटा दिया। हालांकि अधिकारिक तौर पर ये नहीं कहा गया है कि कार्तिक को हटाया गया है क्योंकि हमेशा यही बात सामने आती है कि उस प्लेयर को हटाया नहीं गया बल्कि टीम हित के लिए उन्होंने कप्तानी खुद ही छोड़ दी।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए थी
अच्छे प्रदर्शन के बावूजद दिनेश कार्तिक का कप्तानी छोड़ना समझ से परे है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं होता है जो मिड सीजन अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दे। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से कोई भी खिलाड़ी आधे रास्ते में अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ता है। मैंने दिनेश कार्तिक से बात तो नहीं की है लेकिन जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक उन्होंने खुद कप्तानी से हटने का फैसला लिया था। हालांकि टीम की परफॉर्मेंस अच्छी थी और उन्होंने 7 में से 4 मुकाबले कार्तिक की कप्तानी में जीते थे। उन्हें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 4 ही मैच और जीतने थे। इसके अलावा कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। फिर वो कप्तानी क्यों छोड़ेंगे ये मेरी समझ में नहीं आता है।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे कभी आरसीबी में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं