पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की लगातार हार का कारण बताया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक लगभग आधा सीजन समाप्त होने को है और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक अपनी परफेक्ट इलेवन की तलाश नहीं कर पाई है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच का एनालिसिस किया। इस मुकाबले में पंजाब की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा जो उनकी इस सीजन 5वीं हार है।
आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की लगातार हार को लेकर कहा "किंग्स इलेवन पंजाब का सीजन लगभग खत्म हो चुका है। यहां से वो राहुल तेवतिया जैसी चीज ही कर सकते हैं, वही एक ऑप्शन उनके पास बचा है। क्योंकि जब आप 6 में से 5 मुकाबले गंवा देते हैं तो फिर वहां से वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है। लगभग आधा टूर्नामेंट खत्म हो चुका है क्योंकि 7 मैच आधे सीजन तक खेलने होते हैं और आप 6 खेल चुके हैं। अगर अभी तक आपको अपने परफेक्ट इलेवन के बारे में नहीं पता है तो फिर आप परेशानी में हैं।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का कॉम्बिनेशन जबरदस्त हो सकता है
के एल राहुल ने भी किंग्स इलेवन पंजाब की हार को लेकर दिया बयान
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने भी टीम की लगातार हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "जब आपकी टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर होती है तब लगता है कि काफी सारी चीजें गलत हैं। लेकिन सभी टीमों के टॉप 6 खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। उनमें से कई खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं तो कई खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इसलिए ये जरुरी हो जाता है कि जो खिलाड़ी बेहतर फॉर्म में है वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाए।"
के एल राहुल ने ये भी कहा कि स्ट्राइक रेट की भूमिका काफी अहम होती है। उन्होंने कहा कि वो टीम की जरुरत के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने ये बयान दिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 - मिड सीजन ट्रांसफर विंडो को लेकर पूरी जानकारी