रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का आईपीएल (IPL 2020) ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में आरसीबी एक और बार चूक गई। एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद आरसीबी की टीम इस सीजन से बाहर हो गई है। इस हार के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने आरसीबी फैंस को एक खास संदेश दिया है।
मैच के बाद सभी खिलाड़ी इस सीजन आखिरी बार ड्रेसिंग रूम में इकट्ठा हुए। कप्तान विराट कोहली ने बताया कि इस सीजन टीम के लिए क्या-क्या पॉजिटिव रहे, वहीं फाइनल में जगह नहीं बना पाने के लिए एबी डीविलियर्स ने फैंस से माफी मांगी।
एबी डीविलियर्स की इस स्पीच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में डीविलियर्स अगले साल और मजबूती से वापसी करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा,
सभी आरसीबी फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने हमें इतना ज्यादा सपोर्ट किया। मेरी यही इच्छा थी कि आप लोग अगर स्टेडियम में होते तो और ज्यादा मजा आता लेकिन ऐसा नहीं होना था। उम्मीद है अगली बार आप मौजूद रहेंगे। इस सीजन हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की और काफी मजा आया। कई सारे पॉजिटिव इस सीजन रहे जो हम आगे लेकर जाएंगे। एक बार फिर आपके सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया।
एलिमिनेटर मुकाबले में एबी डीविलियर्स ने खेली थी शानदार अर्धशतकीय पारी
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये सीजन मिला-जुला रहा। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले हाफ में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे हाफ में बुरी तरह फ्लॉप रहे। आरसीबी की टीम आखिर में आकर लगातार 4 मुकाबले हार गई और यही वजह रही कि वो फाइनल में नहीं पहुंच पाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 131/7 का स्कोर बनाया। एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों का योगदान दिया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें विराट कोहली को हटाकर आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है