रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एबी डीविलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने उन्हें आईपीएल का सबसे बड़ा मैच विनर बताया।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि जब तक एबी डीविलियर्स क्रीज पर थे तब तक आरसीबी की टीम हमेशा मैच में थी। हालांकि आखिरी 2 ओवरों में 35 रन चाहिए थे लेकिन एबी डीविलियर्स के होते हुए सब संभव है। उन्होंने कहा,
जब वो इस तरह खेलते हैं तब आप चाहते हैं कि हर गेंद का सामना वही करें। एबी डीविलियर्स को बैटिंग हमेशा हालात के हिसाब से करवाई जाती है, इसीलिए उनका कोई पोजिशन फिक्स नहीं किया गया है। वो हमेशा टीम के हालात को देखते हैं। मेरे हिसाब से वो आईपीएल के सबसे अहम मैच विनर हैं। उनके सिर्फ मैदान में होने भर से हमें ये भरोसा रहता है कि हम मुकाबले से बाहर नहीं हैं।
एबी डीविलियर्स ने भी अपनी बैटिंग को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
इससे पहले एबी डीविलियर्स ने भी अपनी धुआंधार मैच विनिंग पारी को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में कुछ खराब चीजें हुई, कुछ नो बॉल गिरी जो सामान्यतः युजवेंद्र चहल नहीं करते। अगर वो नहीं हुआ होता तो हम 15 से 20 रन कम चेज करते। चेंजरूम में जाते समय विराट कोहली से बात हुई कि इसे रिसेट करना है।
डीविलियर्स ने आगे कहा कि मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है और टीम के लिए मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मालिकों को दिखाना चाहता हूं कि मैं यहां अच्छे कारण से हूं। परिवार, फैन्स आदि एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। पिछले मैच में मैं अच्छा नहीं खेला और मेरी भूमिका जो थी उसे नहीं निभा पाया।
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 22 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो