रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डीविलियर्स के मुताबिक आरसीबी टीम के लिए ये एक खराब दिन था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके मुताबिक टीम अपनी क्षमता के हिसाब नहीं खेल पाई।
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में एबी डीविलियर्स ने टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक दिल्ली के ओपनर्स ने पावरप्ले में जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन हमारी गेंदबाजी भी कमजोर रही।
एबी डीविलियर्स ने कहा " 196 का स्कोर काफी बड़ा होता है। उनके ओपनर्स को क्रेडिट मिलना चहिए जिन्होंने पहले 6 ओवरों में जबरदस्त शुरुआत दी। हालांकि मिडिल ओवर्स में हमने थोड़ी वापसी जरुर की लेकिन आखिर में डिफेंसिव गेंदबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए
एबी डीविलियर्स ने आगे कहा कि आरसीबी के गेंदबाज परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्होंने इतने रन दे दिए। डीविलियर्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन ज्यादा बनाए थे।
उन्होंने कहा "ये एक ऐसी विकेट थी जहां पर आपको कंडीशंस का फायदा उठाना था और डेक में गेंदबाजी करनी थी। हम ऐसा नहीं कर पाए और इसी वजह से 20 रन दिल्ली ने ज्यादा बना दिए।"
एबी डीविलियर्स ने खराब फील्डिंग को बताया हार की वजह
एबी डीविलियर्स ने आगे ये भी कहा कि टीम अपने पूरे लय में नहीं दिखी और फील्डिंग में कई सारी गलतियां हुईं और उसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
उन्होंने कहा "ये एक ऐसा दिन था जब हम अपनी पूरी स्किल के हिसाब से नहीं खेल पाए। हमने कई कैच छोड़े और मिसफील्ड भी किए। उसकी वजह से 20-30 रन का नुकसान हुआ और बल्लेबाजी के वक्त इन रनों ने काफी अंतर पैदा किया।"
आपका बता दें कि दुबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
Published 06 Oct 2020, 12:23 IST