सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद (Abdul Samad) ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अब्दुल समद के मुताबिक इरफान पठान (Irfan Pathan) ने उन्हें ये कहकर कॉन्फिडेंस दिलाया था कि अगर मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन करुंगा तो फिर मुझे भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद के यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में अब्दुल समद ने एक क्रिकेटर के तौर पर अपनी प्रोग्रेस के बारे में बात की। अब्दुल समद ने उन दिनों को याद किया जब 8 साल की उम्र में वो जम्मू-कश्मीर की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने इस बारे में कहा,
जब मैं 8 साल का था तभी क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। मैं अपने मोहल्ले और गलियों में खेला करता था और विकेट कवर करने के लिए हम सुबह ही पहुंच जाया करते थे। जो सबसे पहले पहुंचता था, वही उस विकेट पर खेलता था।
अब्दुल समद के मुताबिक जूनियर क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता था। वो हर गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करते थे, इसी वजह से कई बार वो अपना विकेट जल्द ही गंवा देते थे। उन्होंने कहा,
जूनियर क्रिकेट में मेरा परफॉर्मेंस एवरेज ही रहा। मैं ज्यादा नहीं खेल पाता था क्योंकि जल्द आउट हो जाता था। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि हर गेंद पर मैं बड़े शॉट लगाने की कोशिश करता था। हालांकि मेरा स्ट्राइक रेट अच्छा था लेकिन मैं रन नहीं बना पाता था।
इरफान पठान को लेकर अब्दुल समद ने दी प्रतिक्रिया
अब्दुल समद ने बताया कि जब इरफान पठान कैंप में आए तो मैंने उन्हें इस बारे में बताया कि मैं बड़े शॉट खेलने के चक्कर में ज्यादा रन नहीं बना पाता। इसके बाद उन्होंने मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ाया। समद ने कहा,
अंडर-19 खेलने के बाद जब हम घर आए तो वहां पर एक कैंप लगा हुआ था। इरफान भाई वहां पर आए और मुझे बैटिंग करते देख पूछा कि मैं ज्यादा रन क्यों नहीं बना पा रहा। मैंने उनसे कहा कि मैं धैर्य नहीं रखता हूं। इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपने शॉट का चयन करना चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैंने लगातार बड़े रन बनाए तो फिर एक दिन इंडिया के लिए भी खेल सकता हूं।