ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एडमा जैम्पा आईपीएल के इस सीजन आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और उनके मुताबिक उन्हें विराट कोहली की एक अलग तरह की पर्सनैलिटी देखने को मिली।
Cricket.com.au पर बात करते हुए एडम जैम्पा ने कहा कि मैदान से बाहर विराट कोहली एकदम अलग तरह के व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। उन्होंने कहा,
मैदान में वो काफी आक्रामक रहते हैं और कड़ी चुनौती पेश करते हैं, लेकिन मैदान के बाहर वो काफी शांत रहते हैं। मैं हमेशा उनके खिलाफ खेला हूं, इसलिए मुझे सिर्फ ये पता था कि ग्राउंड के अंदर उन्हें क्या पसंद है। लेकिन जब उनके जैसे प्लेयर्स के साथ आपको मैदान से बाहर वक्त बिताने का मौका मिले तो फिर उनके असली शख्सियत के बारे में पता चलता है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के 3 ऐसे नियम जिन्हें खत्म नहीं करना चाहिए था
एडम जैम्पा ने एबी डीविलियर्स को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
एडम जैम्पा ने इसके अलावा आरसीबी के एक और दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की भी तारीफ की। जैम्पा के मुताबिक इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद डीविलियर्स और कोहली अलग तरह का व्यवहार नहीं करते हैं। उन्होंने कहा,
एबी डीविलियर्स एक जबरदस्त कैरेक्टर हैं। वो किसी और चीज से ज्यादा बीयर पसंद करते हैं। वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि अपना बेस्ट देने के लिए क्या करना जरुरी होता है। आपको ये एहसास होगा कि वो भी हमारी ही तरह हैं। आप ये सोचते होंगे कि इतने बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का जीवन कैसा होगा और वो कैसे रहते होंगे लेकिन वो भी सबकी ही तरह हैं।
एडम जैम्पा ने ये भी कहा कि जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगे तो वो मेरे खिलाफ उतने ही जोश और जज्बे के साथ मैदान में उतरेंगे जैसा पहले करते थे। उन्होंने कहा,
वो एक ऐसे प्लेयर हैं कि मैदान के अंदर आते ही कड़ी चुनौती पेश करते हैं। विराट कोहली के दो पहलू हैं। मैदान में वो एकदम अलग इंसान हैं और मैदान के बाहर अलग कोहली नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: अपना पहला सीजन खेलने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने निराश किया