IPL 2020 - अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ अपनी जबरदस्त पारी के बाद दिया बड़ा बयान

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आखिरी लीग मैच में आसानी से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अजिंक्य रहाणे ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया और शिखर धवन के साथ मिलकर टीम की जीत की नींव रखी। अपनी इस पारी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे ने बताया कि उन्हें टीम मैनेजमेंट द्वारा पहले ही बता दिया गया था कि वो इस नंबर पर खेलने वाले हैं। रहाणे ने कहा,

रिकी पोंटिंग ने मुझसे कहा था कि तुम नंबर 3 पर खेलने वाले हो। ये बैटिंग के लिए काफी अच्छा पोजिशन है। हमारे गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे शिखर धवन के साथ पार्टनरशिप करके काफी मजा आया। हमारे बीच बेहतरीन तालमेल था और हम कोई टार्गेट लेकर नहीं चल रहे थे, केवल क्रिकेटिंग शॉट्स खेलना चाहते थे। मैं गेम को फिनिश करना चाहता था क्योंकि हम सबको पता है कि ये खेल कितना फनी है। आईपीएल में चीजें काफी तेजी से बदलती हैं।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी बिना क्राउड के अपना आईपीएल करियर नहीं खत्म कर सकते हैं - माइकल वॉन

अजिंक्य रहाणे ने खेली 46 गेंद पर 60 रनों की जबरदस्त पारी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 41 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली, वहीं एबी डीविलियर्स ने 21 गेंद पर 35 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे ने 46 गेंद पर 60 और शिखर धवन ने 41 गेंद पर 54 रनों की पारी खेलकर टीम का काम आसान कर दिया।

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने ना केवल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया बल्कि प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर भी वो आ गए।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने बताया कि क्यों सभी प्लेयर्स उनकी जर्सी इकट्ठा कर रहे थे, चौंकाने वाली वजह

Quick Links