#4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विदेशी विकल्प: जोशुआ फिलिप, आरोन फिंच और एबी डीविलियर्स
भारतीय विकल्प: पार्थिव पटेल, विराट कोहली और देवदत्त पद्दीकल
फिंच का RCB में जुड़ना काफी अच्छा रहा है। वह बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। इसके अलावा विराट और एबी हमेशा की तरह काफी बड़ा किरदार निभाने वाले हैं। पार्थिव भी टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं। बड़ी बात यह है कि बैंगलोर के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। अगर एक अहम खिलाड़ी चोटिल होता है तो RCB मुश्किल में आ सकता है।
नतीजा: विराट और एबी डिविलियर्स पर हर साल की तरह रन बनाने का दबाव होगा।
#3 मुंबई इंडियंस
विदेशी विकल्प: क्रिस लीन और क्विंटन डी कॉक
भारतीय विकल्प: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, इशान किशन, आदित्य तरे, सौरभ तिवारी और अनमोलप्रीत सिंह
क्रिस लिन के आने से सलामी बल्लेबाजी मजबूत हो गई है। डी कॉक भी बढ़िया फॉर्म में है, रोहित ने हमेशा से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव पर इस बार काफी दबाव होगा। खास बात तो यह है कि टीम के पास तगड़े विकल्प है और इस वजह से मुंबई को सूची में बहुत ऊपर स्थान मिला है।
नतीजा: सलामी बल्लेबाजों से लेकर मिड ऑर्डर तक टीम के पास जबरदस्त विकल्प है।